मानसून में आईस क्यूब से करें अपनी त्वचा की देखभाल

आईस क्यूब का उपयोग गर्मी और मानसून के इस मौसम में कई मायनों में जादुई हो सकता है। ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जो आपको दमकती त्वचा पाने में मदद कर सकते हैं। आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद टिप्स:

•अक्सर इस मौसम में हमें ओपन पोर्स और टैनिंग की समस्या होता है, अगर ऐसा है तो आलू, खीरा और टमाटर का पेस्ट लेकर आईस ट्रे में जमा कर क्यूब बना लें, ये क्यूब त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं।

•क्यूब्स को अपने चेहरे पर रगड़ें, 20 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद पानी से धो लें। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें, यह त्वचा के लिए बेहतरीन क्लेंज़र और टोनर का काम करता है। अगर आपकी त्वचा ड्राई तो इस में 3 बादाम का पेस्ट भी मिला लें, यह बहुत फायदेमंद होगा।

•अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो इसमें लाईम ज्यूस ओडीकोलन मिलाएं, इससे आपको त्वचा की गंध से छुटकारा मिलेगा। खासतौर पर अगर आपको अंडरआर्म्स में बहुत ज़्यादा पसीना आता है तो आप इस पसीने की गंध से भी राहत पा सकते हैं। 

•अगर आपकी त्वचा सनबर्न के कारण पैची हो गई है तो आप एलो वेरा क्यूब का इस्तेमाल करें। इसमें जैसमीन या नीम का तेल मिला लें, यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। एक क्यूब लेकर त्वचा, गर्दन, कोहनी पर रगड़ें, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। त्वचा से डार्क सैल्स और टैनिंग निकल जाएगी।

•क्यूब बनाने के लिए आरओ का पानी इस्तेमाल करें जो हार्ड न हों, क्यों हार्ड पानी से त्वचा पर पैच आदि हो सकते हैं।

•अगर आपकी आंखें पफी हो रही हैं तो दूध और ग्रीन टी से आईस क्यूब पैक बनाएं। ग्रीन टी बनाकर इसे आईस ट्रे में रखें। जब ज़रूरत हो आंखों पर लगाएं। साफ़ तौलिए से त्वचा को सुखा लें।

•आईस क्यूब एक्ने पोर्स पर भी बेहद फायदेमंद होते हैं। इनका इस्तेमाल से एक्ने की समस्या के लिए किया जा सकता है। ये त्वचा की लालगी और सूजन को दूर करते हैं। आईस क्यूब लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोकर अच्छी तरह साफ़ कर लें। कुछ समय के लिए आईस क्यूब का लगातार इस्तेमाल करें, इसके बाद नियमित रूप से इस्तेमाल करें।

•महिलाएं वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं, आजकल पुरुष भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। यह शरीर से अवांछित बाल हटाने का अच्छा तरीका है। लेकिन वैक्सिंग के साथ त्वचा की देखभाल ज़रूरी है। खासतौर पर अगर आपकी त्वचा बहुत ज़्यादा सेंसिटिव है तो आईस क्यूब बहुत अधिक फायदेमंद हो सकते है। वैक्सिंग के बादे त्वचा पर आईस क्यूब रगड़ें, इससे त्वचा की लालगी कम होगी और आराम मिलेगा।

•उमस भरे मौसम में मेकअप करने और फाउन्डेशन लगाने से पहले अगर आईस क्यूब का इस्तेमाल किया जाए तो मेकअप लम्बे समय तक टिकता है। अपने त्वचा को साफ करें, रूई से एस्ट्रिजेंट टोनर लगाएं। इसके बाद आईस क्यूब को एक साफ कपड़े में लपेट कर कुछ सैकण्ड्स के लिए चेहरे पर लगाएं।

•आईस क्यूब का इस्तेमाल कभी भी 15 मिनट से ज़्यादा समय के लिए न करें।

तो इंतज़ार किस बात का, आज ही आईस क्यूब का इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को गर्मी और उमस की समस्याओं से सुरक्षित करें।


 
-आश्मीन मुंजाल,
सेलिब्रिटी मेकअप विशेषज्ञ

12 comments:

  1. Thanks a lot for the useful article. Next time I am going to use ice cube before putting make up on.

    ReplyDelete
  2. Aapka yeh sujhav to bohot hi badiya hai. Iss monsoon ke season mein main zaroor try karungi.
    Noor Anand Chawla

    ReplyDelete
  3. Ice Cubes are super useful when it comes to skincare although sensitive skin people need to use the cube wrapped in a thing cotton cloth as direct use can cause sensitivity.
    #MyFriendAlexa #vigorousreads

    ReplyDelete
  4. Icecubes are really helpful for inflamed skin. They help to close open pores too.

    ReplyDelete
  5. Ice cubes are great for oily skin and open pores. Have been using them effectively.

    ReplyDelete
  6. Nice tips , never thought we can ice cubes and use it for skin 🙂

    ReplyDelete
  7. Super tips. I have dry skin so I'm going to try your tips. Thanks.

    ReplyDelete
  8. Nice tips...I always look out for diy face are tips... Thanks for sharing

    ReplyDelete
  9. These are some cool tips which you have shared... I too use ice cube for my skin in summer

    ReplyDelete
  10. Hindi mein likhne ke liye dhanyavaad. Main Bangla mein blog likhti hun, aur aise regional blogs bahut zyada badhne chahiye apne blogosphere mein.

    ReplyDelete
  11. this is such an informative post, and also i am reading in hindi after ages.
    i will try ice cubes next time.
    #myfriendalexa #princyreads

    ReplyDelete
  12. This was really interesting and informative. I am surely trying these tips soon. Thank you for sharing this.

    ReplyDelete